बाढ़ में गुम हुई ईद की खुशी

PICS: बाढ़ से तबाह हो गए बाजार, श्रीनगर में ईद-उल-जुहा को लेकर कोई हलचल नहीं

कश्मीर घाटी का सबसे व्यस्त बाजार लालचौक सिटी सेंटर आमतौर पर इस समय ईद की तैयारियों को लेकर खरीददारों की हलचल का केंद्र होता था. लेकिन त्यौहार में केवल 15 दिन बचे होने के बावजूद बाढ़ से हुई तबाही की वजह से यहां इस समय कोई हलचल नजर नहीं आ रही. बाढ़ के पानी की वजह से आए कचरे के ढेर और खराब हो चुके सामान और कीचड़ से निकल रही दुर्गंध से बचने के लिए दुकानदार और राहगीर अपने चेहरे ढंकते नजर आ रहे हैं. बाढ़ की वजह से लाल चौक पर करीब आठ फुट पानी भर गया था और अब भी ऐसे कुछ इलाके हैं जहां पानी भरा हुआ है. लाल चौक के प्रसिद्ध क्लॉक टावर के पास स्थित अबी गुजर इलाके के निवासी अली मोहम्मद ने कहा, ‘‘ऐसा लग रहा था कि झेलम नदी यहीं बह रही है.’’ मोहम्मद ने कहा, ‘‘पानी उफन रहा था और एक बार जब पानी कई जगहों पर बांध से ऊपर निकल गया तो इसने रास्ते में आने वाली हर चीज तहस नहस कर दी.’’

 
 
Don't Miss