PICS:जब नीतीश मिले मोदी से

PICS: जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से

नीतीश ने कहा कि 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के लागू होने के चलते उनके राज्य को 50 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा और वे चाहते हैं कि केंद्र इसकी भरपाई करे. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने गुरुवार को पहली बार उनसे मुलाकात की. 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने 2013 में भाजपा के साथ अपना 17 साल पुराना संबंध तोड़ लिया था. प्रधानमंत्री के साथ इस मुलाकात के बाद नीतीश ने कहा कि उन्होंने 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन का मुद्दा उठाया और कहा कि इससे राज्य को अनुमानित 50 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा तथा केंद्र प्रायोजित योजनाओं में हिस्सेदारी में कमी हुई है तथा कुल मिलाकर यह बिहार को नुकसान है इसलिए मैंने अनुरोध किया है कि इसके लिए बिहार की भरपाई होनी चाहिए.

 
 
Don't Miss