खूब डरा रही हैं अफवाहें

नेपाल भूकंप पर खूब डरा रही हैं सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहें

जितने मुंह उतनी बातें सोशल मीडिया में परोसी जा रही आधी अधूरी जानकारी भी दहशतजदा लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है. फेसबुक ट्विटर और व्हाट्सएप के दीवानों ने भूकंप की भविष्यवाणी की अफवाह के प्रचार के लिए अमेरिका की सुप्रतिष्ठित नेशनल एरोनाटिक्स एंड स्पेस एडमिनस्ट्रेशन (नासा) के नाम का इस्तेमाल करने तक से गुरेज नहीं किया. पानी के जहरीला होने और बृहस्पति के करीब आने से आसमान में कल रात दिखायी दे रहे चॉद के भूकंप की वजह से उल्टा हो जाने की अफवाह ने तो इतना तूल पकडा कि वैज्ञानिक को इसका स्पष्टीकरण देने के लिए सामने आना पडा. एक तो हालाडोला आने से फैली दहशत और उस पर फिजा में तैरती ताजातरीन और एक से बढकर एक हौलनाक अंजाम की तस्वीर उकेरने पर आमादा अफवाहों के जेरे साया सूबे के हर छोटे बडे शहर में काफी लोगों ने अपने घरों को असुरक्षित मानकर पिछले दो रातों से पार्क और मैदान में पनाह ले रखी है. गौरतलब है कि नेपाल में शनिवार को पूर्वाहन करीब सवा 11 बजे के बाद से आज सुबह लगभग चार बजे तक भूकम्प के तकरीबन 60 झटके महसूस किये गए. इस जलजले से नेपाल में भारी तबाही हुई है और इसके असर से उत्तर प्रदेश भर में जगह जगह खिडकियों के शीशे और दीवार दरकने, मकान गिरने और भूकंप जनित हादसों से 15 से ज्यादा लोगों के मरने एवं 75 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. सूबे की राजधानी लखनऊ में शनिवार से अब तक महसूस किये गए भूकंप के चार झटकों ने अमीर, गरीब, छोटे बडे और सी पुरुष के विभेद को खत्म करके सबको समान रुप से दहशतजदा कर रखा है. बहुमंजिला इमारत के बाशिंदों से लेकर रोजाना दिहाडी के लिए मेहनत करने वाला मजदूर तबका भूकंप से डरा हुआ है.

 
 
Don't Miss