बड़ा मंगल पर इस मंदिर में दर्शन करने से मिलता है मनवांछित फल

बड़ा मंगल पर इस मंदिर की दण्डवत परिक्रमा करते हैं श्रद्धालु, मिलता है मनवांछित फल

ज्येष्ठ महीने का पहला बड़ा मंगल का पर्व मंगलवार को मनाया जा रहा है. हिन्दू कैलेन्डर के जयेष्ठ माह के हर मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की विशेष पूजा की जाती है इस दिन को बड़ा मंगल कहा जाता है. इस दिन श्रद्धालु भगवान हनुमान के मंदिरों में जाकर विशेष पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण करते हैं. इस बार ज्येष्ठ माह में चार बड़े मंगल होंगे, जो 24, 31 मई, 7 और 14 जून रहेंगे. बड़े मंगल पर लखनऊ के हनुमान मंदिरों को बहुत आकर्षक ढंग से सजाया गया है. लखनऊ में जयेष्ठ महीने के हर मंगलवार को मनाये जाने वाले बड़ा मंगल पर अलीगंज के नये हनुमान मंदिर में बड़ा मंगल की पूर्व संध्या से ही दण्डवत परिक्रमा शुरू हो जाती है. मंगलवार की पूर्व संध्या से ही प्रति वर्ष लखनऊ तथा आस-पास के गांवों से करीब हजारों भक्त दण्डवत परिक्रमा करते हुए आते हैं. परिक्रमा मंगलवार की पूर्व संध्या से शुरू होती है जो मंगलवार की रात 12 बजे बंद होती है.

 
 
Don't Miss