दुर्गोत्सव की धूम

PICS: दिल्ली में आज से दुर्गोत्सव, सजे 400 पंडाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगने वाले करीब 400 से अधिक दुर्गा पंडालों में पांच दिनों तक चलने वाले दुर्गोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. सोमवार को महापंचमी है इस दिन से दुर्गोत्सव शुरू होकर चार अक्टूबर दशमी को मूर्ति विसर्जन के साथ ही संपन्न होगा. अनुमान है कि दिल्ली और एनसीआर में 800 से अधिक दुर्गा पूजा पंडाल लगाए जा रहे हैं. सबसे पुरानी पूजा समिति कश्मीरी गेट सार्वजनिक पूजा समिति है जो अपना 90वां साल दुर्गोत्सव मना रही है. दिल्ली एडमिनिस्ट्रेशन फ्लैट्स पूजा कमेटी, तिमारपुर इस बार अपना 26वां दुर्गोत्सव मना रही है. कमेटी के उपाध्यक्ष सजल मित्रा ने कहा कि इस बार की थीम है ‘इको फ्रेंडली दुर्गोत्सव’. उन्होंने कहा कि इस बार वह प्रसाद वितरण के लिए इको फ्रेंडली पेपर प्लेट, केला के पत्ते का प्रयोग करेंगे.

 
 
Don't Miss