यहां हनुमान जी से भयभीत हो गई थीं मां कालिका

PICS: यहां हनुमान जी से भयभीत हो गई थीं मां कालिका

पुराणों में उल्लेख मिलता है कि रावण का वध कर अयोध्या लौटने के दौरान राम ने कुछ देर के लिए रुद्रसागर के किनारे विश्राम किया. उसी रात को कालिका देवी भोजन के लिए निकली थीं. उन्होंने हनुमान को पकड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन जब उन्होंने अपना विशाल रूप धारण किया तो देवी थोड़ी देर के लिए भयभीत हो गई. भागते वक्त माता का अलंकरण जहां गिरा, उसी स्थल पर आज देवी का मंदिर है. इस प्राचीन आराधना-स्थल गढ़कालिका के नाम से विख्यात है. गढ़कालिका मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित है. कहा जाता है कि महाकवि कालिदास गढ़कालिका देवी के बहुत बड़े उपासक थे और जब से वे इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने लगे, तभी से उनके प्रतिभाशाली व्यक्तित्व का निर्माण होना शुरू हुआ. यह भी माना जाता है कि महाकवि के मुख से सबसे पहले इसी जगह पर स्तोत्र प्रकट हुआ था.

 
 
Don't Miss