बाढ़ से जम्मू कश्मीर को साढ़े 60000 करोड़ का नुकसान

PICS: बाढ़ से जम्मू कश्मीर को साढ़े 60 हजार करोड़ रूपए का नुकसान

जम्मू कश्मीर में आयी बाढ़ की आपदा से राज्य को साढ़े 60 हजार करोड़ रूपये से भी ज्यादा राशि का आर्थिक नुकसान हुआ है. कश्मीर वाणिज्य और उद्योग मंडल के अध्यक्ष शेख आशिक अहमद ने एक बयान में कहा है कि आरंभिक अनुमान के अनुसार अकेले घाटी में 60 हजार करोड़ रूपये से अधिक का नुकसान हुआ है. अहमद ने कहा कि विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आरंभिक सूचना के अनुसार प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से घाटी को यह नुकसान हुआ है. अहमद ने बीमा कंपनियों से वित्तीय नुकसान का आकलन करने और व्यापारियों को बीमा की राशि देने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि निजी नुकसान के बावजूद लोगों को हिम्मत जुटाते हुए अपने नुकसान का आकलन शुरू कर देना चाहिए. अहमद ने कहा कि संकट की इस घड़ी में वह लोगों से यह अपील इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह व्यापक तबाही है और जल्द ही ठंड का मौसम शुरू होने से कठिनाइयां बढ़ जाएंगी. जम्मू के एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ ट्रेडर्स फेडरेशन के अध्यक्ष यशपाल गुप्ता ने बताया कि राज्य में बाढ़ की तबाही से अकेले जम्मू संभाग को 300 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है.

 
 
Don't Miss