सार्क रिट्रीट में मोदी और शरीफ ने मिलाया हाथ

PICS: सार्क समिट के समापन में गर्मजोशी से मिले मोदी और नवाज

सार्क सम्मेलन के शुरुआत में एक-दूसरे से नजरें तक मिलाने से कतराने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ समापन समारोह में गर्मजोशी से मिले. नेपाल की राजधानी काठमांडू में 18वें सार्क सम्मेलन के आखिरी दिन गुरुवार समापन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और नवाज शरीफ ने एक-दूसरे से गर्मजोशी से हाथ मिलाया और हल्की-फुल्की बातचीत भी की. इस दौरान दोनों एक दूसरे का हाथ कुछ देर तक थामे रहे. इससे पहले गुरुवार सुबह सार्क रिट्रीट में भी दोनों नेता गर्मजोशी से मिले थे. हालांकि इस दौरान उनके बीच बातचीत नहीं हुई थी. सार्क सम्मेलन के आखिरी दिन गुरुवार को मेजबान देश नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला ने दक्षेस बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे नेताओं के सम्मान में पर्यटन स्थल धुलीखेल में दिन के भोजन का आयोजन किया था. इस मौके पर जब मोदी और शरीफ का आमना-सामना हुआ दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया.

 
 
Don't Miss