'हार स्वीकार पर धर्म की राजनीति नहीं'

PICS: मोदी ने कहा, हार स्वीकार पर हिंदू-मुसलमान के नाम पर वोट नहीं मांगूंगा

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह पराजय का सामना करने को तैयार है लेकिन व्यक्तित्व आधारित राजनीति नहीं करेंगे. मोदी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने पर किसी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगने की स्थिति में जांच का सामना करने को तैयार होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं हिन्दुओं या मुसलमानों से कोई अपील नहीं करूंगा लेकिन भारत की 125 करोड़ जनता से करूंगा. अगर उन्हें लगता है कि यह सही है तो अच्छा है. लेकिन उन्हें उपयुक्त नहीं लगता है तो मैं चुनाव में पराजय का सामना करने को तैयार हूं. मैं पूरी तरह से सफाये के लिए भी तैयार हूं.’’ एक चैनल को दिए साक्षात्कार में मोदी ने कहा, ‘‘मेरा मंत्र है. सब लोग समान हैं. मैं धर्मनिरपेक्षता के नाम पर देश के भाइयों में विभाजन स्वीकार नहीं कर सकता. धर्मनिरपेक्षता के नाम पर देश को बांट दिया गया है.’’ मोदी से पूछा गया था कि क्या वह वाराणसी में मुसलमानों से अपील करेंगे, जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं.

 
 
Don't Miss