सद्भावना की अनूठी मिसाल 'मौलाना मौज तैराक दल'

सिंहस्थ: सद्भावना की अनूठी मिसाल

सिंहस्थ महाकुंभ में रामघाट पर मौलाना मौज तैराक दल संघ ने सामाजिक सद्भाव की अनूठी मिसाल पेश की है. दल ने अभी तक 40-45 श्रद्धालु को डूबने से बचाया है. इंसानियत को मजहब/धर्म से बढ़कर मानने वाले मौलाना मौज तैराक दल के अध्यक्ष अखलाक खान ने बताया कि उनके संघ में ज्यादातर युवक मुस्लिम समुदाय के हैं, कुछ युवक हिन्दू कहार जाति से भी हैं. तैराक दल के सभी युवक पावन क्षिप्रा के तट पर स्नान के लिये आ रहे श्रद्धालुओं की रक्षा के प्रति पूर्णतया संकल्पित और समर्पित भाव से जुटे हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार तैराक दल न केवल पावन क्षिप्रा नदी में श्रद्धालुओं के साथ स्नान के दौरान होने वाली कोई भी अनहोनी को रोकने और नदी तटों पर दिखने वाले जहरीले जीवों/सांपों को भी पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिये समर्पित हैं. इस प्रकार जल-जीवों की सुरक्षा भी वो कर रहे हैं.

 
 
Don't Miss