इस साल आम खट्टे हैं!

PICS: आम खट्टे हैं! मौसम की मार, महंगा पड़ेगा फलों के राजा का स्वाद

उद्योग संगठन एसोचैम ने मंगलवार को कहा कि इस वर्ष आम और महंगा हो सकता है क्योंकि देश की कुल आम पैदावार में 20 फीसद तक की कमी आ सकती है. इसका कारण पिछले महीने बेमौसम बरसात से कुछ राज्यों में फसल का बर्बाद होना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, सऊदी अरब, कतर, कुवैत, बांग्लादेश और अन्य देशों से बढ़ते निर्यात आर्डर के कारण घरेलू उपभोक्ताओं को आम की उपलब्धता की कमी का सामना करना पड़ सकता है. एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने चैम्बर के अध्ययन को जारी करते हुए कहा कि भारत भर में आम की पैदावार में करीब 15 से 20 फीसद कम होने की आशंका है जो पिछले वर्ष 1.8 करोड़ टन के स्तर पर थी.

 
 
Don't Miss