PICS:पुणे तबाही लील गई 60 जानें

PICS:पुणे भूस्खलन मेें मृतकों की संख्या बढ़कर 60 हुई, मलबे में दबे लोगों को बचाने की कोशिशें जारी

इस भूस्खलन में करीब 160 लोगों के दबने के इतना अधिक समय बीत जाने के बाद बचाव दल ने अब तक मलबे से 60 शव निकाले हैं जबकि आठ अन्य घायल हैं. मलबे में दबे अन्य लोगों के जीवित होने की उम्मीदें अब कम हो गई हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के सूत्रों ने कहा कीचड़ तथा चट्टानों के हिस्से के मलबे की मोटी परतों से अंतिम बार कल रात जिंदा व्यक्ति निकाला गया था. मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भूस्खलन में दबे लोगों की संख्या 160 बताई थी और इस आंकड़े के अनुसार करीब 121 लोग अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अंबेगांव तालुका के मालिन गांव के दुर्घटनास्थल का दौरा किया और मृतकों में प्रत्येक के परिजनों को प्रधानमंत्री कोष से दो लाख रुपये की सहायता की घोषणा की. गौर हो कि इस आदिवासी गांव के करीब 44 मकान और एक मंदिर कल सुबह एक बड़े भूस्खलन की चपेट में आ गए थे. मलबे में अब भी जिंदा दबे लोगों और मरने वालों के शवों को बाहर निकालने के लिए राहत कार्य में जुटे एनडीआरएफ के कर्मियों और गांववालों ने मलबे से चप्पलें, गैस सिलेंडर, साइकिल के हिस्से, पहिए बाहर निकाले. हालांकि लगातार हो रही बारिश से राहत कार्य मुश्किल हो गया है जिससे और जिंदा लोगों के मलबे से बाहर निकलने की उम्मीदें बहुत कम है. हालांकि मलबा हटाने के लिए मशीनें काम में लगी हैं.

 
 
Don't Miss