बापू के निधन की खबर वाला अखबार

PICS: ...उन्होंने आज भी सहेजकर रखा है बापू के निधन के समाचार वाला अखबार

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को इस दुनिया से गए भले ही 67 साल हो गए हैं पर उनसे जुड़ी यादें अब भी उनके अनुयायियों ने संजोई हुई हैं. उनसे जुड़ी एक ऐसी ही याद मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आज भी जीवित है. जिले की एक महिला रेखा दुबे ने बापू के निधन के समाचार वाला अखबार आज भी संभालकर रखा है. 67 वर्ष पुराने इस अखबार को वह हर बार गांधी जी की जयंती और पुण्यतिथि पर निकालती हैं और इसे लोगों को पढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि देती हैं. रेखा ने बताया कि जयपुर से प्रकाशित इस अखबार लोकवाणी ने 31 जनवरी 1948 को गांधी जी के निधन की खबर और उससे जुड़े वृत्तांत को मुख्य तौर पर प्रकाशित किया. मुख पृष्ठ पर बापू का महा परिनिर्वाण की हेडिंग के साथ पूरा पेज खाली छोड़ा गया. इस पर गांधी जी का रेखाचित्र है और सबसे नीचे मात्र तीन लाइनें लिखी हुई हैं, इसमें दिल्ली से खबर प्रकाशित हुई थी.

 
 
Don't Miss