25 साल बाद आज BJP-शिवसेना का तलाक!

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: 25 साल बाद हो जाएगा शिवसेना से तलाक! बीजेपी की सभी सीटों पर लड़ने की तैयारी

भाजपा और शिवसेना का 25 साल पुराना रिश्ता बेहद नाजुक मोड़ पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे के मुद्दे पर फैसले को लेकर भाजपा ने गुरुवार को शिवसेना को अल्टीमेटम दिया. इसके कुछ ही घंटों बाद शिवसेना ने साफ कर दिया कि वह किसी के दबाव में आकर फैसला नहीं करेगी. भाजपा ने 12 घंटे की चेतावनी देते हुए शिवसेना को सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमत होने या गठबंधन टूटने की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा था. साथ ही कहा था कि अगर सीटों के बंटवारे पर कोई समझौता नहीं होता है तो वह राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी. इसके बाद उद्धव ने अपने आवास पर अपने करीबी सहयोगियों की एक आपतकालीन बैठक बुलाई. बैठक के बाद पार्टी सांसद संजय राऊत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अपने आत्मसम्मान पर कोई समझौता नहीं करेंगे. हमने पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और गठबंधन पर चर्चा की. शिवसेना किसी के अल्टीमेटम को नहीं मानती. अंतिम फैसला सिर्फ और सिर्फ उद्धव ठाकरे लेंगे.’’

 
 
Don't Miss