गरबा उत्सव में आईकार्ड दिखाने पर ही एंट्री

PICS: गरबा उत्सव के लिए विशेष दिशानिर्देश, आईकार्ड दिखाने पर ही मिलेगी एंट्री

इंदौर जिला प्रशासन ने 25 सितम्बर से शुरू होने वाले नवरात्रि पर्व के दौरान गबरा, डांडिया और अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं. गरबा कार्यक्रमों में गैर हिंदू युवकों के प्रवेश के खिलाफ भाजपा की एक महिला विधायक की कथित अपील के बाद जिला प्रशासन ने ये दिशानिर्देश जारी किए हैं. प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इन दिशा-निर्देशों के हवाले से रविवार को बताया कि आयोजकों से कहा गया है कि वे गरबा कार्यक्रमों में भाग लेने वाले युवक-युवतियों के फोटोयुक्त परिचय पत्र जारी करें. इसके साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी प्रतिभागी अपने परिचय पत्र प्रदर्शित करते हुए गरबा कार्यक्रमों में हिस्सा लें. उन्होंने बताया कि इस बार गरबा आयोजकों को पंडालों के प्रवेश द्वार पर क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरा लगाना होगा.

 
 
Don't Miss