खग्रास चन्द्र ग्रहण चार अप्रैल को

PICS: खग्रास चन्द्र ग्रहण चार अप्रैल को, पूरे देश में दिखाई देगा

आगामी चार अप्रैल को होने वाला खग्रास चन्द्र ग्रहण पूरे भारत में दिखाई देगा. हालांकि नागालैंड के कोहिमा और असम के डिब्रूगढ़ में यह ज्यादा देर तक दिखाई देगा और अधिक स्पष्ट होगा. प्राचीन समय से कालगणना की नगरी रही उज्जैन में जीवाजी राव वेधशाला के अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गुप्त ने बताया कि तीन बजकर 45 मिनट 2 सेकंड पर चन्द्रोदय होते ही चंद्रग्रहण कोहिमा में पांच बजकर 25 मिनट और असम के डिब्रूगढ़ क्षेत्र में पांच बजकर 28 मिनट पर अधिक समय तक और स्पष्ट दिखाई देगा. इसका मध्य काल पांच बजकर 50 मिनट 30 सेकंड और मोक्ष काल सात बजकर 15 मिनट दो सेकंड रहेगा.

 
 
Don't Miss