लोकसभा में नहीं दिखेंगे ये चेहरे

PICS: लोकसभा में नहीं दिखेंगे लालू, पवार, चिदंबरम और ममता

मौजूदा लोकसभा के 543 सदस्यों में से कम से कम चार ऐसे सदस्य हैं जिन्हें 25 वर्ष से अधिक की संसदीय राजनीति का अनुभव है लेकिन इस बार वे किसी न किसी कारण से आम चुनाव में उम्मीदवार नहीं हैं. राजनीति के इन दिग्गज नेताओं में शरद पवार, पी. चिदम्बरम, लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी शामिल हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरू दास दास गुप्ता भी स्वेच्छा से इस बार चुनाव मैदान में नहीं है. क्रिकेट की राजनीति से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी भव्य छवि बनाने वाले शरद पवार इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत सुनिश्चित कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के माढा सीट से एनसीपी का प्रतिनिधितव करने वाले पवार हाल ही राज्यसभा के लिए चुने गए हैं. इस बार माढा लोकसभा क्षेत्र से एनसीपी के उम्मीदवार वी एम पाटिल हैं.

 
 
Don't Miss