कश्मीर में सामान्य हो रहे हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे खुला

PICS: कश्मीर में सामान्य हो रहे हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे यातायात के लिए खुला

जम्मू कश्मीर में लगातार बारिश की वजह से भूस्खलन होने के बाद 13 दिन तक बंद रहे जम्मू-श्रीनगर हाईवे मंगलवार को यातायात के लिए खोल दिया गया. इससे बाढ़ प्रभावित कश्मीर घाटी में राहत के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेजी आएगी. इस महत्वपूर्ण सड़क संपर्क की मरम्मत सीमा सड़क संगठन और सेना के इंजीनियरों ने की. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया ‘‘बीआरओ और सेना के इंजीनियरों के सतत प्रयासों के बाद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को आज खोल दिया गया.’’ उन्होंने बताया कि ऊधमपुर स्थित सेना की नॉर्दन कमांड के मुख्यालय के चीफ इंजीनियर ने इंजीनियरों को तैनात किया और विशेष उपकरणों की मदद से, भूस्खलन का मलबा हटाया गया और सड़क की मरम्मत की गई. भूस्खलन कई जगह हुआ था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया ‘‘रामबन जिले में राजमार्ग को भूस्खलन की वजह से बंद कर दिया गया था और इसका कुछ हिस्सा पानी में बह भी गया था. मरम्मत के बाद इसे यातायात के लिए फिर खोल दिया गया.’’

 
 
Don't Miss