श्रीनगर में एक कमरे की सफाई के 10,000 रूपये

PICS: श्रीनगर में अब सफाई बनी समस्या, एक कमरा साफ करने के मांग रहे 10,000 रूपये

जम्मू कश्मीर में आयी बाढ़ के बाद श्रीनगर शहर के जिन इलाकों से पानी निकाला गया है वहां की साफ-सफाई लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है. बाहरी राज्यों से आये मजदूरों के चले जाने से एक-एक कमरे की सफाई के लिए दस हजार रूपये तक मांगे जा रहे हैं. बाढ़ का पानी अपने पीछे बदबूदार कीचड़ और गाद छोड़ गया है. घरों, दुकानों और कार्यालयों में मोटा कीचड़ इकट्ठा हो गया है जिनकी सफाई बड़ी समस्या बन गयी है. श्रीनगर में मजदूरी और निर्माण का अधिकांश काम बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ जैसे राज्यों के लोग करते थे. राज्य में जब भीषण बाढ़ आयी तो मजदूर अपनी जान बचाकर यहां से भाग गये. सरकार ने बाढ़ प्रभावितों के लिए विशेष ट्रेनें चलायी थीं जिनसे लोगों को मुफ्त में उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.

 
 
Don't Miss