बिक जाएगा किशोर कुमार का मकान!

PICS: बिकने के कगार पर किशोर कुमार का पैतृक मकान

प्रसिद्ध गायक और हरफन मौला कलाकार स्वर्गीय किशोर कुमार के जन्म स्थान खंडवा में बना उनका पैतृक मकान बिकने की कगार पर पहुंच गया है. किशोर कुमार के पुत्र सुमित कुमार और उनके भाई अनूप कुमार के पुत्र अर्जुन कुमार, अपने कानूनी सलाहकार के साथ मंगलवार को खंडवा पहुंचे. यहां उन्होंने प्रापर्टी ब्रोकर से चर्चा की और उनके साथ अपनी संपत्ति का जायजा लिया. किशोर कुमार के पैतृक मकान को स्मारक बनाने की मांग लम्बे समय से उठती रही है. खंडवा की कला प्रेमी संस्थाएं प्रशासन से कई बार यह मांग कर चुकी हैं कि किशोर कुमार की यादों को सहेजने के लिये राज्य सरकार स्वयं बंगले को खरीदकर उसे धरोहर मानते हुए, स्मारक के रूप में विकसित करे. इसके लिए मंगलवार को प्रेमियों ने पोस्टकार्ड अभियान चलाकर राज्य के संस्कृति मंत्री को पत्र भी लिखे लेकिन प्रशासन अब तक इस मांग पर गंभीर नहीं हुआ.

 
 
Don't Miss