कंस की कारागार में उत्पन्न हुई कन्या यहां हैं विराजमान

कैला देवी मंदिर: कंस की कारागार में उत्पन्न हुई कन्या यहां हैं विराजमान

देशभर में मां भगवती भिन्न-भिन्न रूपों में विराजमान हैं. मां दुर्गा के एक रूप को कैला देवी के नाम से पूजा जाता है. राजस्थान के करौली जिले में मां कैला देवी का भव्य मंदिर है. प्राचीन काल में इसे कल्याणपुर नाम से जाना जाता था. करौली से पच्चीस किलोमीटर दूर जंगलों के बीच कालीसिल नदी के किनारे त्रिकुट पहाड़ पर मां भगवती को कैलादेवी के रूप में जाना जाता है. मां कैला अपने पास आने वाले हर भक्त की मुराद पूरी करती हैं. माना जाता है कि मां के दरबार में जो भी मनौती मांगी जाती है उसे माता निश्चित रूप से पूरा करती हैं. मनौती पूरी होने पर लोग यहां पहुंचते हैं, जिसकी वजह से यहां लगने वाला लक्खी मेला कुंभ का छोटा रूप नजर आने लगता है. कई श्रद्धालु अपने नवजात शिशु का मुंडन संस्कार कराने के लिए भी कैला देवी मंदिर पहुंचते हैं. साथ ही, मंदिर परिसर में सजी हरी चूड़ियां अमर सुहाग का प्रतीक हैं जिन्हें यहां आने वाली विवाहिताएं पहनना नहीं भूलतीं. इस शक्तिपीठ में आने वाले श्रद्धालुओं में मां कैला के साथ ही लांगुरिया भगत को पूजने की भी परंपरा है.

 
 
Don't Miss