जम्मू-कश्मीर में बाढ़ का अलर्ट जारी

PICS: श्रीनगर में झेलम नदी में पानी खतरे के निशान से ऊपर, घाटी में बाढ़ का अलर्ट जारी

लगातार बारिश के कारण श्रीनगर में झेलम नदी में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के कारण जम्मू कश्मीर सरकार ने सोमवार को घाटी में बाढ़ की स्थिति की घोषणा कर दी. भारी बारिश के कारण अधिकतर इलाकों के जलमग्न होने के बाद घाटी में सारे स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. स्कूलों में सोमवार और मंगलवार को होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है. सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, कश्मीर के मुख्य इंजीनियर के अनुसार, सुबह सात बजे तक मुंशीबाग में 18 फुट और संगम में झेलम नदी में जलस्तर खतरे के निशान 22 फुट को पार कर गया.

 
 
Don't Miss