जम्मू-श्रीनगर हाईवे अब भी बंद, लाखों हैं फंसे

PICS: जम्मू-श्रीनगर हाईवे 10वें दिन भी बंद, अभी भी लाखों लोग फंसे, राहत का इंतज़ार

जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर भूस्खलन और सड़कों के धंसने के कारण जम्मू-श्रीनगर हाइवे लगातार दसवें दिन भी बंद रहा. इसके चलते सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. वहीं राज्य में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन अभी भी पांच लाख से ज्यादा लोग वहां फंसे हुए हैं, जिन तक मदद पहुंचाना बड़ी चुनौती है. चार सितंबर को विभिन्न स्थानों पर आई बाढ़ के कारण भूस्खलन और सड़कों के बह जाने से 300 किलोमीटर लंबे इस अति महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क बंद होने की वजह से बनिहाल, रामबान, बटोट, कुद, पटनीटाप, चेनानी, उधमपुर और जम्मू में हाईवे पर सैकड़ों यात्री और व्यावसायिक वाहन विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने जल्द से जल्द राजमार्ग को ठीक करने के लिए अभियान को तेज कर दिया है.

 
 
Don't Miss