तमिलनाडु में कई जगह जल्लीकट्टू का आयोजन शुरू

तमिलनाडु में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच कई जगह जल्लीकट्टू का आयोजन शुरू

तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली जिले सहित कई स्थानों पर रविवार को पारंपरिक उल्लास के साथ जल्लीकूट्टू का आयोजन शुरू हो गया. हालांकि मदुरै के अलंगनालूर में विरोध प्रदर्शन जारी रहा जहां लोगों ने ‘स्थाई समाधान’ की मांग करते हुए खेल का आयोजन करने से इनकार कर दिया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने शनिवार को कहा था कि वह अलंगनालूर में खेल का उद्घाटन करेंगे, लेकिन अब उनके द्वारा पड़ोसी डिंडीगुल जिले में उद्घाटन किए जाने की उम्मीद है. तिरुचिरापल्ली जिले के मनप्पराई में सांड़ों को काबू में करने का खेल शुरू हो गया जहां हजारों लोग इसे देखने पहुंचे हैं. इसमें सैकड़ों सांड़ों और युवकों ने हिस्सा लिया. जीतने वाले पशुओं के मालिकों और युवाओं को पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया गया.

 
 
Don't Miss