जानिए, क्या महंगा और क्या सस्ता

PICS: जानिए, बजट में क्या महंगा और क्या हुआ सस्ता

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को लोकसभा में अपना पहला आम बजट 2014-15 पेश कर दिया. इसमें जहां कुछ चीजों के दाम कम हो गए तो कुछ के लिए आम जनता की जेब ढीली करनी होगी. मध्यम वर्ग और उद्योग जगत को नई सरकार के इस बजट से काफी उम्मीदें थीं, जो कुछ हद तक पूरी हुई हैं. आम बजट के बाद कुछ चीजों के दाम बढ़े. जबकि कुछ अन्य चीजों के दाम कम हुये. स्टील से बने सामान, कोयला, सिगरेट, रेडिमेड कपड़े, श्रृंगार का सामान, कोल्ड ड्रिंक उन चीजों में शामिल हैं जो महंगे हुए हैं. वहीं कंप्यूटर, मोबाइल फोन, कंप्यूटर के उपकरण, जूते, 19 इंच से कम के एलसीडी, एलईडी टीवी, विदेशी शॉपिंग, सोलर लाइट समेत कई चीजें सस्ती हुई हैं. आइए तस्वीरों के जरिए नजर डालते हैं कि बजट के बाद क्या महंगा हुआ और क्या सस्ता हुआ...

 
 
Don't Miss