समंदर में दुनिया को अपनी ताकत दिखा रहा है भारत

PICS + VIDEO: अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू शुरू, समंदर में दुनिया को अपनी ताकत दिखा रहा है भारत

विशाखापत्तनम तट पर बंगाल की खाड़ी में गुरुवार को अंतराराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू शुरू हो गया. चार से आठ फरवरी तक चलने वाले इस फ्लीट रिव्यू में भारतीय नौसेना दुनिया की कई नामचीन नौसेनाओं की मौजूदगी में अपनी समुद्री और हवाई ताकत का प्रदर्शन कर रही है. इस अंतराराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू समारोह में 50 से ज्यादा देशों की नौसेना के जहाजों के साथ भारतीय युद्धपोत संयुक्त अभ्यास में अपने जौहर दिखाएंगे. युद्धपोत और पनडुब्बियों के अलावा नौसेना के करीब 90 विमान अपने हवाई करतब भी पेश करेंगे. इस फ्लीट रिव्यू में अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और जापान जैसे मित्र देश हिस्सा ले रहे हैं.

 
 
Don't Miss