‘हिंगोट युद्ध’ के लिए हो जाइये तैयार

PICS: मध्य प्रदेश में दीपावली के अगले दिन छिड़ेगा ‘हिंगोट युद्ध’

मध्य प्रदेश के इंदौर में 24 अक्टूबर को सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में ‘हिंगोट युद्ध’ छिड़ेगा. फिजा में बिखरे त्योहारी रंगों और उल्लास के बीच छिड़ने वाली इस पारंपरिक जंग में ‘कलंगी’ और ‘तुर्रा’ दलों के योद्धा एक-दूसरे को धूल चटाने की भरसक कोशिश करेंगे. हर साल की तरह इस बार भी दीपावली के अगले दिन यहां से करीब 55 किलोमीटर दूर गौतमपुरा कस्बा हिंगोट युद्ध का मैदान बनेगा. इस जंग में हथियार के रूप में ‘हिंगोट’ का इस्तेमाल किया जायेगा. हिंगोट दरअसल एक फल है, जो हिंगोरिया नाम के पेड़ पर लगता है. आंवले के आकार वाले फल से गूदा निकालकर इसे खोखला कर लिया जाता है. इसके बाद इसमें कुछ इस तरह बारूद भरी जाती है कि आग दिखाने पर यह किसी अग्निबाण की तरह सर्र से निकल पड़ता है.

 
 
Don't Miss