देखें R.K.Laxman की दुनिया

नहीं रहे भारत के मशहूर कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण, देखें R.K.Laxman की दुनिया

आर के लक्ष्मण 94 वर्ष के थे. आर के लक्ष्मण को यूरिनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन के चलते पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान कई बड़ी हस्तियों के मौजूद रहने की उम्मीद है. मशहूर कार्टूनिस्ट पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर ही थे. उन्हें सांस में कमी होने और अन्य परेशानियों के चलते 16 जनवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था. पिछले कुछ समय से उनका डायलिसिस चल रहा था. पांच दशकों से अधिक समय से लक्ष्मण ने अपने कार्टून कैरेक्टर 'कॉमन मैन' के जरिए समाज के तमाम पहलुओं को उकेरा था. राजनीतिक मसलों पर उनके बनाए कार्टून बहुत मशहूर हुए थे. हालांकि बाद में उन्होंने राजनीतिक मसलों पर कार्टून बनाना बंद कर दिया था. उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. शंकर के बाद लक्ष्मण ही वो कार्टूनिस्ट थे, जो देश के जन जन में लोकप्रिय थे. उन्होंने आम आदमी को अपना विषय बनाया था और आम आदमी में वो सबसे अधिक लोकप्रिय भी थे. लक्ष्मण आम आदमी से जुड़े हुए थे और उन्होंने ‘कॉमन मैन’ को ही चुना.

 
 
Don't Miss