PICS:भारत-चीन सेनायें वापस लौटीं

चुमार में भारत-चीन दोनों पक्ष के सैनिकों की वापसी

दोनों पक्षों में बनी सहमति के तहत चीन और भारत के सैन्य दस्ते 1 सितंबर, 2014 की स्थिति में लौट गए. विदेश मंत्रालय के मुताबिक सीमा स्थिति पर दोनों देशों के बीच 16-17 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक आयोजित की गई है. वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मंगलवार दोपहर स्पांगुर गैप में दोनों देशों के सैन्य कमांडरों के बीच हुई फ्लैग मीटिंग में इस बात पर संतोष जताया गया कि गतिरोध की स्थिति सफलतापूर्वक सुलझा ली गई. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक भारत और चीन के बीच बनी सहमति के अनुसार गतिरोध खत्म करते हुए पूर्वी लद्दाख के चुमार और देमचौक क्षेत्र में दोनों ओर के सैन्य दस्तों की पुन: तैनाती की गई है. इसके साथ ही 1 सितंबर, 2014 की स्थिति को बहाल किया गया है. पिछले महीने दोनों देशों के सैन्य दस्ते करीब एक पखवाड़े तक आमने-सामने डटे रहे थे.

 
 
Don't Miss