तीन लोगों को नई जिंदगी दे गईं कविता करकरे

शहीद हेमंत करकरे की पत्नी कविता तीन लोगों को दे गईं नई जिंदगी

मुंबई आतंकी हमले में शहीद एटीएस चीफ हेमंत करकरे की पत्नी कविता करकरे जाते-जाते तीन लोगों को नई जिंदगी दे गईं. कविता करकरे का सोमवार को निधन हो गया था और उनके बच्चों ने जरूरतमंद लोगों को उनके अंगदान करने की स्वीकृति दे दी थी. कविता करकरे की एक किडनी 48 साल के व्यक्ति को दी गई, जो पिछले एक दशक से डायलिसिस पर जिंदा था. उनकी दूसरी किडनी 59 साल के एक शख्स को दान की गई. यह व्यक्ति पिछले सात वर्षों से किडनी मिलने का इंतजार कर रहा था. वहीं कविता करकरे के लिवर ने 49 साल के एक अन्य शख्स को भी जिंदगी दी. यह व्यक्ति पिछले कुछ वर्षों से लिवर फेल होने से जूझ रहा था. इसके अलावा कविता की आंखें एक हॉस्पिटल के आई बैंक को दान की गई हैं.

 
 
Don't Miss