शाजिया के बयान पर बवाल

PICS & VIDEO: शाजिया के बयान पर बवाल, आप ने पल्ला झाड़ा

आम आदमी पार्टी ने अपनी नेता शाजिया इल्मी के उस विवादित बयान से पल्ला झाड़ लिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मुस्लिम वोट बंट जाते हैं क्योंकि वे ज्यादा ही धर्मनिरपेक्ष (सेक्यूलर) हैं और उन्हें कुछ सांप्रदायिक (कम्यूनल) हो जाना चाहिए. उन्हें ‘अपने निजी हित’ को ध्यान में रखकर वोट डालना चाहिए. आप ने ट्विटर पर जारी एक संदेश में इस बयान से अपने को अलग करते हुए कहा, ‘हमारे सभी प्रतिनिधियों को शब्दों के चयन में सतर्क रहना चाहिए ताकि उसकी गलत व्याख्या की कोई गुंजाइश नहीं रहे.’ शाजिया एक वीडियो में यह कहती दिख रही हैं कि ‘मुसलमान लंबे समय तक धर्मनिरपेक्ष रहे..कांग्रेस को वोट दिया और उन्हें जिताने में मदद की. इतना धर्मनिरपेक्ष मत होइए और इस बार अपने घर (समुदाय) की ओर भी देखिए.’ उन्होंने कहा, ‘अन्य दलों के अपने एकजुट वोट बैंक हैं और मुस्लिम वोट बंट जाते हैं. यह एक विवादास्पद बयान है लेकिन हमें अपने हित की ओर देखना चाहिए.’

 
 
Don't Miss