आइस बकेट चैलेंज: हार्ट-ब्रेन अटैक को न्योता!

PICS: Ice Bucket Challenge या हार्ट-ब्रेन अटैक को न्योता!

एएलएस नाम की बीमारी को लेकर जागरूकता के लिए इन दिनों आइस बकेट चैलेंज यानि बर्फ-सा ठंडा पानी ऊपर डालने के जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि बिना किसी सावधानी के यह चैलेंज एक तरह से ब्रेन अटैक या हार्ट अटैक को बुलावा देने जैसा है. यह जानलेवा भी हो सकता है. इसलिए ऐसा करने से परहेज करने में ही समझदारी है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के इंटर्नल मेडिसिन के प्रो. एस टंडन का कहना है कि ज्यादा ठंडी चीज अचानक सिर या शरीर पर डालने से कई तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं. आइस बकेट चैलेंज का रूप यह है कि आइस और पानी भरी बाल्टी को सिर पर डाला जाता है. इस काम में लापरवाही घातक हो सकती है.

 
 
Don't Miss