प्रियंका गांधी को कैसे मिली जमीन?

Photos: प्रियंका गांधी को कैसे मिली जमीन, 10 दिन में दें जानकारी

हिमाचल प्रदेश राज्य सूचना आयोग ने यह दलील खारिज कर दी है कि राज्य में प्रियंका वाड्रा की ओर से खरीदी गई जमीन के बारे में सूचना सुरक्षा कारणों से नहीं दी जा सकती. आयोग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह इस संबंध में पूरी सूचना आरटीआई कार्यकर्ता को 10 दिन के भीतर मुहैया करायें. आरटीआई कार्यकर्ता देवाशीष भट्टाचार्य ने शिमला से 12 किलोमीटर दूर छराबरा में प्रियंका द्वारा खरीदी गई जमीन के बारे में सूचना मांगी थी लेकिन लोकसूचना कार्यालय ने यह सूचना देने से इनकार कर दिया और कहा था कि यह सूचना सुरक्षा कारणों के चलते नहीं दी जा सकती क्योंकि वह एक एसपीजी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति हैं. अपीलीय प्राधिकारी ने (उपायुक्त ने) भी अपील खारिज कर दी. आरटीआई कार्यकर्ता ने अपील राज्य सूचना आयोग खंडपीठ में दायर की जिसमें मुख्य सूचना आयुक्त भीम सेन और सूचना आयुक्त के डी बतीश थे. राज्य सूचना आयोग खंडपीठ ने शिमला के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि वह सूचना 10 दिन में मुहैया करायें.

 
 
Don't Miss