मॉनसून रूठा, झुलसा रहा भादो

PICS: अगस्त में मई-जून का अहसास, गर्मी ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड

अगस्त में मॉनसून के रूठने से गर्मी ने तो हद ही कर दी. इसके चलते बुधवार बीते 12 साल में अगस्त का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा. बुधवार को दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो औसत से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं पालम इलाका इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. इस दिन यहां का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो औसत से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान भी औसत से दो डिग्री सेल्सियस ऊपर चढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पिछले दो दिनों से दिल्ली के लोगों को बरसात के इस सीजन में मई-जून की गर्मी का अहसास हो रहा है.

 
 
Don't Miss