कभी 'HMT' के लिए लगती थी लाइन

PICS: कभी लाइन लगाकर बिकती थीं hmt घड़ियां, अब बन जाएंगी इतिहास

आम आदमी की कलाई पर टिकटिक करने वाली एचएमटी घड़ियां अब बीते समय की बात बन जाएंगी. पांच दशक से अधिक समय तक लोगों की चहेती रही इन घड़ियों को बनाने वाली कंपनी हिन्दुस्तान मशीन टूल्स की सहयोगी कंपनी एचएमटी वाचेज बदलते समय के साथ खुद को न बदल सकी जिससे इस पर घाटे का बोझ बढ़ने लगा. सरकार के कई प्रयासों के बावजूद इस कंपनी की आर्थिक स्थिति सुधारी न जा सकी जिसके चलते आखिरकार इसे बंद करने का फैसला किया गया. एक जमाने में एचएमटी घड़ियां काफी लोकप्रिय थीं. शादी ब्याह में एचएमटी घड़ी देना संपन्नता का प्रतीक माना जाता था. 80 के दशक में तो घड़ी के नए मॉडल लांच होने पर पहले बुकिंग होती थी यहां तक कि दूरदराज के शोरूम पर घड़ी खरीदने के लिए लाइन भी लगती थी.

 
 
Don't Miss