उज्जैन में छह दशक पूर्व हुआ था अर्ध-कुम्भ

उज्जैन में छह दशक पूर्व हुआ था अर्ध-कुम्भ

मध्य प्रदेश के उज्जैन में अर्धकुंभ छह दशक पूर्व हुआ था. यह कोई अलग पर्व नहीं है बल्कि एक धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना वाले कुम्भ महापर्व का मध्य सत्र है. कुम्भ और अर्ध-कुम्भ के आयोजन में योग-संयोग का बड़ा महत्व होता है. इस समय कुम्भ राशि के गुरू से सप्तम सिंह राशि के गुरू में मेष के सूर्य के आने पर हरिद्वार में अर्ध-कुम्भ का आयोजन हो रहा है. इस योग में 22 अप्रैल तक अर्ध-कुम्भ होगा. उज्जैन में इस वर्ष 22 अप्रैल से 21 मई तक सिंहस्थ कुम्भ महापर्व का आयोजन होना है. यहां सिंहस्थ आयोजन के 10 वांछित योग माने जाते हैं. सिंह राशि में गुरू, मेष राशि में सूर्य, तुला का चन्द्रमा, वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि, कुश-स्थली, स्वाति नक्षत्र, व्यतिपात योग और सोमवार हो, तो सिंहस्थ का आयोजन होता है. यह तो सिंहस्थ के लिये वांछित योग है.

 
 
Don't Miss