अर्धकुंभ: बसंत पंचमी पर लोगों ने लगाई डुबकी

PICS: बसंत पंचमी पर लोगों ने लगाई डुबकी, अर्ध कुंभ में भीड़ नहीं

उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे अर्धकुंभ मेले में शुक्रवार को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर अर्धकुंभ के तीसरे स्नान पर उत्तर भारत से आये लगभग एक लाख लोगों ने स्नान किया. गुरुवार देर रात तक यहां बहुत कम यात्री पहुंचे. रेलवे स्टेशन और अन्तरराज्जीय बस स्टैड पर आम दिनों की तरह ही काफी कम संख्या में यात्री देखे गये. पुलिस व मेला प्रशासन को कोई खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी. बसंत पचमी का स्नान महज एक औचारिक स्नान बन कर रह गया. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार के स्नान के लिए भी अत्यधिक श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़े इंतजाम किये गये हैं. स्नान के दौरान पुलिस अधिकारी व जवान हालांकि मुस्तैद नजर आये. आम दिनों की तरह हर-की-पौड़ी के अलावा किसी घाट पर कोई खास भीड़ नजर नहीं आयी.

 
 
Don't Miss