हैप्पी बर्थडे अनिल कपूर

B

हिंदी फिल्म जगत में अनिल कपूर का नाम उन गिने चुने अभिनेताओं में शुमार किया जाता है जिन्होंने लगभग तीन दशक से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में आज भी एक खास मुकाम बना रखा है. 24 दिसंबर 1959 को मुंबई के चेंबूर इलाके की छोटी सी बस्ती में जन्मे अनिल कपूर के पिता सुरेन्द्र कपूर फिल्म निर्माता थे. घर में फिल्मी माहौल होने के कारण वह अक्सर अपने पिता के साथ शूटिंग देखने चले जाते और अभिनेता बनने का सपना देखा करते. उनके पिता ने अनिल कपूर के फिल्मों के प्रति बढते रूझान को पहचान लिया और उन्हें इस रास्तें पर चलने के लिये प्रेरित किया. अनिल कपूर ने 1979 में रिलीज फिल्म हमारे तुम्हारे से बॉलीवुड में कदम रखा. लेकिन कमजोर पटकथा और निर्देशन के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से नकार दी गयी. 1982 में उन्हें दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म शक्ति में काम करने का मौका मिला लेकिन इससे उन्हें कुछ खास फायदा नहीं पहुंचा.

 
 
Don't Miss