गुर्जर आंदोलन: रेलवे को 80 करोड़ का नुकसान

PICS: गुर्जर आंदोलन से रेलवे को 80 करोड़ रुपए का नुकसान

आरक्षण मुद्दे पर गुर्जरों की बुधवार को राजस्थान सरकार से फिर बातचीत होगी. वहीं मंगलवार को आरक्षण को लेकर वसुंधरा सरकार के साथ गुर्जर नेताओं की बात नहीं बन पाई. राजस्थान में जारी गुर्जर आंदोलन के कारण रेलवे को अब तक 80 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. वहीं आरक्षण की मांग पर अड़े गुर्जरों का रेल और सड़क मार्ग पर चक्काजाम अभियान अब लोगों के लिए नासूर बनने लगा है. दिल्ली मुम्बई मार्ग पर लगातार ट्रेनों के रद्द होने के कारण पश्चिमी रेलवे को प्रतिदिन 15 करोड़ रूपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. दिल्ली मुम्बई, दिल्ली जयपुर और जयपुर आगरा रूट पर अब तक 125 ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि 35 से ज्यादा ट्रेनें मंगलवार को भी रद्द हुई हैं. इसके अलावा 36 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. भरतपुर और बयाना स्टेशन पूरी तरह बंद पड़े हुए हैं. यात्रियों के साथ-साथ रेल विभाग भी ट्रेनों के रद्द होने से परेशान है.

 
 
Don't Miss