धूमधाम से मनाया जा रहा गुड़ी पड़वा

महाराष्‍ट्र में धूमधाम से मनाया जा रहा गुड़ी पड़वा

हिंदू परंपरा के मुताबिक, नववर्ष और चैत्र महीने का पहला दिन गुड़ी पड़वा मंगलवार को महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है. फसलों के त्योहार गुड़ी पड़वा के अवसर पर लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं, द्वार पर रंगोली बनाते हैं और दरवाजों को आम की पत्तियों और गेंदे के फूलों से सजाते हैं. इस दिन घरों के आगे एक-एक 'गुड़ी' या झंडा रखा जाता है और उसके साथ स्वास्तिक चिन्ह वाला एक बर्तन और रेशम का कपड़ा भी रखा जाता है. लोग पारम्परिक वस्त्र पहनते हैं. महिलाएं नौ गज लम्बी साड़ी पहनती हैं. महाराष्ट्र में कई परिवार 'गुड़ी' के चारों ओर घूम-घूमकर पारम्परिक प्रार्थनाएं करते हैं.

 
 
Don't Miss