'गोडसे को नेहरू को मारना चाहिए था'

नाथूराम गोडसे को गांधी को नहीं नेहरू को मारना चाहिए था: आरएसएस

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखपत्र 'केसरी' में जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा गया है. आरएसएस की केरल इकाई ने 'केसरी' में एक लेख में लिखा है कि देश के बंटवारे के लिए नेहरू जिम्मेदार थे. नाथूराम गोडसे को महात्मा गांधी को नहीं बल्कि जवाहरलाल नेहरू को मारना चाहिए था. एक अंग्रजी अखबार में छपि रिपोर्ट के मुताबिक केसरी के 17 अक्टूबर के अंक में ये लेख वी गोपालकृष्णन ने लिखा है. गोपालकृष्णन केरल की चालाकुडी लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. गोपालकृष्णन ने लिखा है कि भारत-पाक विभाजन और महात्मा गांधी की हत्या सहित देश की सभी त्रासदियों का कारण नेहरू का स्वार्थ था. उन्होंने लिखा है कि गोडसे ने तो गांधी के सीने पर गोलियां मारी थी लेकिन नेहरू ने तो गांधी पर पीछे से खंजर घोंपा. आगे लिखा गया है कि गोडसे को गांधी को नहीं बल्कि जवाहरलाल नेहरू को मारना चाहिए था क्योंकि नेहरू विभाजन के लिए जिम्मेदार थे. उनका राष्ट्रपिता (गांधी) से कोई लगाव नहीं था.

 
 
Don't Miss