हरियाणा में पहली बार 13 महिलाएं जीतीं

PICS: हरियाणा में पहली बार 13 महिलाएं पहुंचीं विधानसभा

हरियाणा के इतिहास में पहली बार सबसे अधिक 13 महिला प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनाव- 2014 में जीत दर्ज की है. विधानसभा चुनाव-2014 में 90 सीटों के लिए 116 महिला प्रत्याशी मैदान में थीं. विधानसभा चुनाव-2014 में सर्वाधिक भाजपा की आठ महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस की तीन, इनेलो की एक और हजकां की एक महिला उम्मीदवार ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. इन महिला उम्मीदवारों में जो विधायक दोबारा चुनी गई हैं, उनमें दो पूर्व मंत्री गीता भुक्कल और किरण चौधरी शामिल हैं. वहीं, रेणुका विश्नोई, शकुंतला खटक, संतोष चौहान सारवान और कविता जैन शामिल हैं, जो दोबारा चुनकर आई हैं. इसके अलावा, विधानसभा चुनाव 2014 में जिन महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, उनमें संतोष यादव, सीमा तिरखा, नैना सिंह चौटाला, लतिका शर्मा, रोहिता रेवड़ी, बिमला चौधरी और प्रेम लता शामिल हैं. इससे पहले 1996 के विधानसभा चुनाव में 93 महिला उम्मीदवार चुनाव में थीं, जिनमें से चार महिला उम्मीदवारों को चुना गया था. 2005 में 68 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में थी, जिनमें से 11 महिला उम्मीदवार चुनी गई.

 
 
Don't Miss