PICS: कश्मीर बाढ़ का खतरा

PICS: कश्मीर में बाढ़ से मरने वालों की तादाद 17 पहुंची

कश्मीर घाटी में आज ताजा बारिश होने से घाटी में बाढ़ का खतरा फिर से बढ़ गया है, हालांकि आज दूसरे दिन भी झेलम नदी में जलस्तर में कमी देखी गई. अधिकारियों ने बताया कि बारिश बीती रात से शुरू हुई थी और इसके अगले दो दिनों तक भी जारी रहने की आशंका है. इससे झेलम नदी और उसकी सहायक नदियों में जलस्तर फिर से बढ़ सकता है. बाढ़ की स्थिति में कल से सुधार देखा गया . हालांकि इसके कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के संगम में झेलम में जलस्तर 11.70 फुट है जो कि बाढ़ के स्तर 21 फुट से नीचे है. वहीं राम मुंशी बाग में यह 15.35 फुट पर बह रही है और वहां बाढ़ का स्तर 19 फुट है. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कल सुबह से ही जलस्तर में जबर्दस्त गिरावट देखी जा रही है.’’ उन्होंने बताया, ‘‘सारी आपात योजनाओं तैयार हैं . बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को हटाने के लिए अस्थाई शिविरों को तैयार किया गया है.’’ अधिकारी ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल :एनडीआरएफ: और राज्य आपदा मोचन बल :एसडीआरएफ: की अतिरिक्त टीमों को पहले से ही तैयार रखा गया है.

 
 
Don't Miss