PICS:कश्मीर में सामान्य जीवन बहाल होने में लगेगा समय

PICS:बाढ़ प्रभावित कश्मीर में सामान्य जीवन बहाल होने में लगेगा थोड़ा समय

कश्मीर में कई कॉलानियों से पंप के जरिए पानी निकाला जा रहा है. बावजूद इसके घाटी के लोगों की सामान्य दिनचर्या बहाल होने में लंबा समय लग सकता है. एक बड़ी राहत के तौर पर 13 दिन से बंद जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग को मंगलवार को यातायात के लिए खोल दिया गया. इससे बाढ़ प्रभावित कश्मीर घाटी में राहत प्रयासों में मदद मिलेगी. कश्मीर में बाढ़ की वजह से नुकसान का आकलन करना अभी भी मुश्किल है क्योंकि जो लोग घरों को छोड़कर गए थे या जिन्हें खाली कराया गया वे अब घर लौट रहे हैं और नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं. झेलम नदी और बाढ़ की मुख्य धारा में पानी घटना शुरू हो गया है. तीन दिन तक यह उफान पर रही और रिहायशी इलाके में पानी भर गया. कुछ इलाकों से पानी निकाल दिया गया है. श्रीनगर शहर की कई कॉलोनियों में ओएनजीसी और दमकल सेवाओं के पंप के जरिए पानी निकाला जा रहा है. कई इलाके अभी भी जलमग्न हैं, खासकर पुराना शहर. बाढ़ग्रस्त इलाके के भीतर से अस्थायी तौर पर सुरक्षित जगहों पर भेजे गए लोगों को राहत सामग्री भेजी जा रही है.

 
 
Don't Miss