11 दिन बाद खुला जम्मू कश्मीर सचिवालय

PICS: 11 दिन बाद फिर खुला जम्मू कश्मीर सचिवालय, शुरू नहीं हो सका कामकाज

भीषण बाढ़ की वजह से 11 दिन तक बंद रहने के बाद जम्मू कश्मीर सिविल सचिवालय गुरुवार को फिर से खुल गया. हालांकि सात मंजिला इमारत के भूतल के अभी भी तीन फुट पानी में डूबे होने के कारण कामकाज शुरू नहीं हो सका. दफ्तर खुलने के समय सुबह साढ़े नौ बजे विभिन्न कार्यालयों वाले इस सिविल सचिवालय के मुख्य गेट पर 10 प्रतिशत से भी कम कर्मचारी काम पर पहुंचे. इस सचिवालय में लगभग 4000 कर्मचारी काम करते हैं. मुख्य दरवाजे पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा रखे गये उपस्थिति रजिस्टर पर कर्मचारियों ने अपना नाम दर्ज किया और अपने घरों को लौट गये. वन मंत्री मियां अलताफ अहमद सबसे पहले 11 बजे सुबह में वहां पहुंचे, जिसके बाद वित्त मंत्री अब्दुल रहीम राठेर 11.20 मिनट पर और पर्यटन मंत्री गुलाम अहमद मीर 11 बज कर 30 मिनट पर वहां पहुंचे. हालांकि ये मंत्री भूतल पर पानी जमा होने के कारण सिविल सचिवालय में प्रवेश नहीं कर सके.

 
 
Don't Miss