पगड़ी पहनाने में एक्सपर्ट थे गजेंद्र

गजेंद्र सिंह के हाथों में था हुनर, राजनेताओं को भी पहनाई थी पगड़ी

आम आदमी पार्टी की रैली में आत्महत्या करने वाले गजेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके पैतृक गांव में कर दिया गया. गजेंद्र सिंह राजस्थान के दौसा के गांव नांगल झमरवाड़ा के रहने वाले थे. 43 साल के गजेंद्र सिंह किसान होने के साथ-साथ राजनिति में भी रुचि रखते थे. इतना ही नहीं उनके हाथों में एक खास हुनर था. वह राजस्थानी पगड़ी और साफा बांधने में माहिर थे. गजेंद्र 32 तरह से साफे बांधना जानते थे. गजेंद्र होटलों में टूरिस्टों को पगड़ी बांधने का काम किया करते थे. गजेंद्र के बचपन के दोस्त के मुताबिक गजेंद्र पगड़ी बांधने में माहिर थे और बहुत तेजी से पगड़ी बांधते थे. वह 25 साल से पगड़ी बांधते रहे थे. अपने इस शौक के कारण ही पूरे गांव में पहचाना जाता था.

 
 
Don't Miss