यहां भूत पिशाच मार भगावे

श्री मेंहदीपुर बालाजी मंदिर: भूत पिशाच मार भगावे

यूं तो देश में हनुमानजी के लाखों मंदिर हैं लेकिन मेहंदीपुर वाले बालाजी ऐसा देव स्थान है, जहां भक्तों की कामना ही पूरी नहीं होती भूत-प्रेत, मिर्गी, पागलपन से भी निजात मिलती है. राजस्थान के सवाई माधोपुर और जयपुर की सीमा रेखा पर दौसा जिले में स्थित मेंहदीपुर कस्बे में बालाजी का एक अतिप्रसिद्ध और प्रख्यात मन्दिर है जिसे श्री मेंहदीपुर बालाजी मन्दिर के नाम से जाना जाता है. अरावली पर्वत श्रृंखला की घाटियों के बीच होने के कारण लोग इन्हें घाटे वाले बालाजी भी कहते हैं. यह धाम बालाजी के तीन अलग-अलग रूपों-श्रीबालाजी महाराज, श्री प्रेतराज सरकार और श्री भैरव देव के लिए प्रसिद्ध है. कहते हैं कि तीनों मूर्तियां अपने आप जमीन के नीचे से प्रकट हुई हैं.

 
 
Don't Miss