एलीफेंटा की गुफाओं को ‘खतरा’

PICS: एलीफेंटा की गुफाओं को ‘समुद्र के बढ़ते जल स्तर से दीर्घकालिक खतरा’

भगवान शिव के अधिष्ठान और हिन्दू गुफा संस्कृति की प्रतीक प्रसिद्ध एलीफेंटा गुफाओं को समुद्र के बढ़ते जलस्तर से दीर्घकालिक खतरे का सामना करना पड़ रहा है. यह बात एक नयी रिपोर्ट में कही गई है. यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर के रूप में घोषित एलीफेंटा गुफाओं में सात गुफाएं हैं जो मुंबई के पास एक द्वीप पर स्थित हैं. ‘बदलते जलवायु में विश्व धरोहर एवं पर्यटन’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘भारत की एलीफेंटा गुफाएं विश्व की उन 130 सांस्कृतिक विश्व धरोहरों में से एक हैं जिनकी पहचान हालिया अध्ययन में समुद्र के बढ़ते स्तर के चलते दीर्घकालिक खतरे वाले स्थान के रूप में की गई है.’’

 
 
Don't Miss