रोशन बाजार, चांद का इंतज़ार

PICS: ईद के चांद के दीदार का इंतजार, रोशन बाजार

लखनऊ में ईद का चांद देखने के लिए सोमवार को मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल ने ऐशबाग ईदगाह और शिया मून कमेटी ने सतखण्डा में विशेष इंतजाम किये हैं. हालांकि वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना (डा.) कल्बे सादिक ने रमजान से पूर्व ही ईद 29 जुलाई को मनाने की घोषणा की थी. ईद का चांद देखने को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. ईद को लेकर मुसलमान ही नहीं बल्कि हिन्दू भी अपने-अपने तरीके से चांद होने की गणना कर रहे हैं. चांद से सम्बंधित वेबसाइट 29 जुलाई को ईद का चांद निकलने का दावा कर रही हैं. उधर ईद को लेकर पुराने शहर के बाजार दिन-रात गुलजार हैं. लोग ईद की खरीदारी में जुटे हुए हैं. सऊदी अरब में रविवार को ईद के चांद की तस्दीक हो गयी और वहीं सोमवार को ईद मनाई जा रही है.

 
 
Don't Miss