दुर्गापूजा महोत्सव का काउंटडाउन

PICS: महालय के जाप के साथ दुर्गापूजा महोत्सव का काउंटडाउन

मंत्रों और भजनों के जरिये देवी मां दुर्गा को धरा पर आमंत्रित किये जाने की रस्मों के साथ पूरे पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा महोत्सव की मंगलवार से उल्टी गिनती शुरू हो गई. दुर्गापूजा इस वर्ष 30 सितम्बर नवरात्र की षष्ठी के दिन से शुरू हो रही है. आकाशवाणी पर विशेष रेडियो कार्यक्रम के जरिये लोकप्रिय 'महिसासुरमर्दिनी' के मंत्रों और भजनों का महालय के रूप में प्रसारण किया जाता है. मंगलवार के दिन महालय के प्रसारण के साथ ही इस कार्यक्रम ने अपने प्रसारण के 82 वर्ष पूरे कर लिये. हजारों लाखों लोगों ने विख्यात गायक वीरेंद्र कृष्ण भद्र के स्वरबद्ध 'चंडीपाठ' को सुना. आकाशवाणी के अलावा हाल के वर्षों में बहुत से टेलीविजन चैनलों पर भी महालय का प्रसारण किया जा रहा है. एक बांग्लाभाषी चैनल पर आज के दिन 'दुर्गा दुर्गेतिनाशिनी' कार्यक्रम भी दिखाया जाता है.

 
 
Don't Miss